BJP MLA controversial comment on Mayawati <br /> <br />बलिया। अपने गैर मर्यादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से पद की गरिमा खोते हुए एक विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने यह बयान बसपा प्रमुख मायावती पर दिया है। उन्होंने मायावती की तुलना भैंस से कर दी। उन्होंने बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही। <br /> <br />अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मायावती पर चुभने वाली टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हमने तो मायवती को भी अच्छा बनाने की कोशिश की, लेकिन भैस जहां जानी थी वहीं चली गई। उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर भी तीखे हमले किए। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे नेताओं की राष्ट्र भक्ति पर अगर कोई संदेह करता है तो वह राष्ट्रद्रोही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अपना पूरा जीवन भारतीयता के लिए लगा रहे हैं। उनके ऊपर कोई संदेह करता है तो वह ओछी मानसिकता का व्यक्ति है।