Surprise Me!

छोटे भाई के नाम से फौज में हुआ भर्ती, मामला खुला तो भाभी ने देवर पर लगाया गंदा आरोप

2018-07-28 4,445 Dailymotion

Recruitment of army in name of younger brother <br /> <br />बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक अपने छोटे भाई के नाम से भारतीय सेना में भर्ती हो गया। जब बड़े भाई के इस फर्जीवाड़े का उसने खुलासा किया तो आरोपी ने अपनी पत्नी से दुष्कर्म के मामले में अपने छोटे भाई को फंसाकर जेल भिजवा दिया। जेल गए युवक की मां ने पुलिस को शपथपत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। <br /> <br />मामला बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। युवक ने फौज की नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़ा किया। ओवरऐज हो रहे युवक ने अपने सगे छोटे भाई के कक्षा नौ के अंकपत्र से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास दिखाकर फौज में नौकरी पा ली। वह इस समय श्रीनगर में तैनात है। छोटे भाई ने जब अपने बड़े भाई से शादी के खर्च के लिए रुपए मांगे, जिस बड़े भाई ने देने इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर लाल सिंह ने अपने बड़े भाई की शिकाय आर्मी हेड क्वाटर में कर दी। छोटे भाई ने बताया कि बड़े भाई उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर आर्मी में नौकरी कर रहा है।

Buy Now on CodeCanyon