Surprise Me!

घनसाली में दो समुदायों के बीच बवाल, दुकानों में की तोड़-फोड़

2018-07-30 2,041 Dailymotion

भिलंगना ब्लॉक के घनसाली में दो भिन्न समुदाय के युवक और युवती के होटल के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर बवाल हो गया। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने समुदाय विशेष से जुड़ी दुकानों में तोड़-फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पूरे बाजार में घुमाया और बाद में पुलिस के हवाले किया। सूचना पर एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घटना से घनसाली क्षेत्र में तनाव का माहौल है।<br /><br />https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-locals-create-ruckus-after-couple-from-different-communities-find-in-compromised-situation-in-ghanshali-2097763.html

Buy Now on CodeCanyon