Surprise Me!

कानपुरः कमला टावर के पास तीन मंजिला मकान ढहा, बाल बाल बचे लोग

2018-07-31 13 Dailymotion

कानपुर में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही बरसात में शहर का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को इसी बरसात के कारण फीलखाना स्थित कमला टावर के पास तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें दो लोग फंस गए। पुलिस और इलाकाई लोगों की मदद से उन्हें मकान के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया। इसी तरह शहर में कई पेड़ गिर गए। जिसके कारण यातायात भी बाधित रहा। वहीं हैलट अस्पताल में जल भराव के कारण मरीजों और तीमारदारों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। <br /><br />https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-kanpur-three-storey-houses-collapsed-near-kamala-tower-people-survivors-2099542.html

Buy Now on CodeCanyon