sawan special know all about pandeshwar nath temple situated in Farrukhabad <br /> <br />इस मंदिर के निर्माण व शिवलिंग स्थापना को लेकर कई किवदंतियां भी प्रचलित हैं और ऐसी मान्यता है कि अगर लगातार 40 दिन तक पांडेश्वर नाथ धाम में भगवान शिव का दर्शन किया जाए तो दर्शन करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। फिलहाल सावन शुरू हो जाने के साथ यहां कांवणियों का जल लेकर आने का क्रम भी शुरू हो गया है। कांवरियों की टोल गंगाजल से शिवलिंग को स्नान कराती हैं।