school flooded with water due to heavy rain in etawah <br /> <br />इटावा। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते प्रथमिक विद्यालयों ने तालाबों का रूप धारण कर लिया है। जिसमें पढ़ने वाले बच्चे पानी में घुसकर स्कूल जाने को विवश है। इटावा जिले के ताखा विकास खण्ड के भरतपुर खुर्द और बसरेहर विकास खंड क्षेत्र के गांव खड़ैता स्थिति प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन खेतों से होकर बच्चे स्कूल जाते हैं, वो पानी में डूबे हैं। वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल लेकर जा रहे है। <br /> <br />इटावा के प्रथमिक विद्यालय की स्थिति खराब है। प्राथमिक विद्यालय खड़ैता में आने-जाने का रास्ता खेतों से होकर गुजरता है। खेतों के किनारे बनी मेड़ के जरिए बच्चे जाते हैं। बारिश के बाद खेत पानी से भर गए हैं। ऐसे में मेड़ से निकलने के दौरान बच्चों के गिरने का डर है।