Surprise Me!

cars collapsed in gulf at Lucknow Expressway II लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सर्विस लेन धंसी

2018-08-01 1 Dailymotion

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के डौकी क्षेत्र में सर्विस लेन धंसने से एक गिरकर खाई में फंस गई। इसमें कन्नौज जाने के लिए सवार चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि कार अभी निकाली जा रही है।<br /><br />मिली जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर की पुलिया पड़ती है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते इसके नीचे कटान हो गया था। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे कार सवार चार लोग कन्नौज जा रहे थे।<br /><br />https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-service-lane-on-lucknow-expressway-cars-collapsed-in-gulf-2101285.html

Buy Now on CodeCanyon