Surprise Me!

क्या देश से सचमुच 10 करोड़ लोग निकाल दिए जाएंगे? अगर निकाल दिए जाएंगे तो जाएंगे कहां ?

2018-08-02 5 Dailymotion

प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना जरूरी है । नमस्कार मैं हूं सुशांत सिन्हा । आज प्रश्नकाल में वो मुद्दा जिसकी चर्चा देश में हर चौक-चौराहे पर हो रही है । NRC । यानी नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन । यानी वो रजिस्टर जो ये बताएगा कि असम में असली नागरिक कौन है...घुसपैठिया कौन । असम में इस लिस्ट का दूसरा ड्राफ्ट अब तक सामंने आया है जिसमें 40 लाख लोग घुसपैठिए निकले हैं । अब मांग है कि बंगाल में भी NRC लागू हो । दिल्ली में भी लागू हो । बिहार में भी लागू हो । झारखंड में भी लागू हो । कुल मिलाकर 10 करोड़ लोगों पर NRC की तलवार लटक रही है । हांलाकि असम में NRC का दूसरा ड्राफ्ट आखिरी लिस्ट नहीं है और सरकार बार बार कह रही है कि जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं है उन्हें अपना नाम इसमें ड़लवाने का मौका मिलेगा लेकिन बावजूद इसके इसपर सियासत गर्मा गई है.. ममता बनर्जी कह रही हैं कि बीजेपी की गृहयुद्ध करवाना चाहती है । जबकि बीजेपी ममता को घेर रही है । सवाल ये है कि क्या देश से सचमुच 10 करोड़ लोग निकाल दिए जाएंगे । अगर निकाल दिए जाएंगे तो जाएंगे कहां ? क्या वो लोग कोई दूसरा देश बनाएंगे । इन सारे सवालों का जवाब आज हम आपको अपने इस शो के दौरान देने की कोशिश करेंगे । लेकिन पहले असम लिए चलते हैं जहां इंडिया न्यूज़ ने अपने रिपोर्टर को ग्राउंड जीरो पर भेजा है ।

Buy Now on CodeCanyon