bareilly husband gives triple talaq after wife denied for prostitution <br /> <br />बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में वैश्यावृत्ति करने से मना करने पर पति ने अपनी पत्नी को 3 तलाक दे दिया। पीड़िता ने अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, मेरा हक फाउंडेशन पीड़िता की मदद करेंगी। मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र का है। <br /> <br />रफत का आरोप है कि उसके पति ने उसे इस वजह से तलाक़ दे दिया क्योंकि उसने वैश्यावृत्ति करने से मना कर दिया था। रफत ने बताया कि उसका पति घर में गैर मर्दों को लेकर आता था और उनके साथ हमबिस्तर होने का दबाब बनाता था। जब वो इंकार करती तो उसका पति उसे मारता पीटता था।