Surprise Me!

जंतर-मंतर पर होने वाले तेजस्वी के धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल: सूत्र

2018-08-03 5 Dailymotion

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले पर जारी राजनीति का मैदान अब दिल्ली बनने जा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर शनिवार को धरना देने जा रहे हैं. इस धरने में तेजस्वी के साथ विपक्ष के कई नेता शामिल हो सकते हैं. तेजस्वी यादव ने इस धरने को गैर राजनीतिक करार देते हुए आम लोगों से जुड़ने की अपील की है. <br /><br />सूत्रों की मानें तो जंतर मंतर पर होने वाले तेजस्वी के धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा सिविल सोसायटी के तमाम प्रतिनिधी भी धरने में शामिल हो सकते हैं.<br /><br />बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में 42 बच्चियों में से अब तक 34 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है. बालिका गृह यौन शोषण मामले में आरोपी ब्रजेश ठाकुर की एक और संस्था स्वाधार में बुधवार को जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामान मिलने से सनसनी फैल गई. आरोपी ब्रजेश के एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के तहत चलने वाली स्वाधार गृह से 11 महिलाओं के गायब होने के मामले के खिलाफ पिछले सोमवार को महिला थाना में मामला दर्ज हुआ था.

Buy Now on CodeCanyon