Surprise Me!

मिर्जापुर के घाटो पर उफनती गंगा में सट्टे पर मौत की छलांग लगा रहे युवा, देखने के लिए लग रही भीड़

2018-08-03 148 Dailymotion

mirzapur boys jumps from high into ganga <br /> <br />लगातार हो रही बरसात के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन कुछ युवकों के लिए गंगा का बढ़ता जलस्तर खेल का मैदान हो गया है। नगर के घाटों पर युवक पैसे की बाजी लगाकर उफनती गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं। युवकों के इस करतब को रोकने के बजाए लोग भी तमाशबीन बनकर कौतूहल के साथ देखते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। इस संबंध जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात की। एक सप्ताह से जिले में मौसम सुहावना हो गया है। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन बरसात न हो रही हो। इसके अलावा बांधो आदि से पानी छोड़े जाने से सूखती गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। <br /> <br />mirzapur boys jumps from high into ganga in uttar pradesh. <br />

Buy Now on CodeCanyon