Surprise Me!

मामूली बात पर प्रिंसिपल ने की छात्रा की पिटाई, अब झूठे मुकदमें फंसाने के दे रहे है धमकी

2018-08-04 148 Dailymotion

Teacher beat up student in kannauj <br /> <br />कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक शिक्षक ने छात्र की थप्पड़ और डंडे से ऐसे पिटाई की जिससे उसका पूरा शरीर जख्मी हो गया। जब मामला बढ़ा तो शिक्षक ने छात्र के घर जाकर परिजनों को धमकी दे डाली। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली जाकर शिक्षक की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छात्र को मेडिकल कराने भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। <br /> <br />छात्र और उनके परिजनों की माने तो शहर केके इंटर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया था। इस मामले में प्रधानाचार्य और शिक्षक ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर डाली। पिटाई से छात्र की पूरी पीठ लाल हो गई। छात्र शहर के ग्वाल मैदान निवासी ओमप्रकाश कश्यप का पुत्र अभिषेक है। वह कक्षा आठ का छात्र है। छात्र ने कोतवाली में दी तहरीर में पुलिस को बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य वीके श्रीवास्वत और अध्यापक वीपी सिंह यादव ने मामूली सी गलती को लेकर उसकी जमकर धुनाई की है।

Buy Now on CodeCanyon