Surprise Me!

मां की शिकायत लेकर एएसपी ऑफिस पहुंची बच्ची, अपनी हेंडराइटिंग में लिखा लेटर

2018-08-04 1,119 Dailymotion

bareilly 5 years old girl reached to ssp office to complain against her mother <br /> <br />एसएसपी दफ्तर पहुंची पांच साल की मासूम ने उस समय समय सबको आश्यर्च में डाल दिया जब मासूम अपनी मां से प्रताड़ित होकर अकेले ही एसएसपी में दफ्तर में शिकायत लेकर पहुंच गई और खुद अपनी हेंड राइटिंग में एसएसपी दफ्तर में सीओ फुटेला को एक तहरीर सौंपी। सीओ फुटेला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत महिला थाने से फोर्स बुलाया और बच्ची को पुलिस फोर्स के साथ बच्ची के घर भेजा। पुलिस ने परिवार को बच्ची को प्रताड़ित नहीं किए जाने की हिदायत दी।

Buy Now on CodeCanyon