Surprise Me!

दिल्ली के भारत नगर इलाके में सनसनीखेज वारदात, युवक ने लड़की के घर में घुसकर गोली मारी

2018-08-05 2 Dailymotion

दिल्ली के भारत नगर इलाके में सनसनीखेज वारदात हुई...यहां एक युवक ने एक लड़की के घर में घुसकर उसे गोली मार दी....लड़की की हालत गंभीर है....वो आईसीयू में भर्ती है...लड़की का नाम अंशुल है....आरोपी का नाम हरीश है और वो लड़की का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है...लड़की की सगाई किसी और से हो गई जिसके बाद अंशुल और हरीश का ब्रेकअप हो गया....शनिवार रात को हरीश, अंशुल के घर गया और उसे देखते ही गोली मार दी.. पुलिस आरोपी हरीश की तलाश की जा रही है...घटना से कुछ देर पहले तक हरीश इलाके में रेकी भी कर रहा था, जिसे सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है, वारदात को अंजाम देने के बाद हरीश भागते हुए भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है.

Buy Now on CodeCanyon