Surprise Me!

दिल्ली के भारत नगर में पार्किंग को लेकर खून खराबा, नाबालिग बच्चे ने पड़ोसी को मारा चाकू

2018-08-05 10 Dailymotion

दिल्ली के भारत नगर में पार्किंग को लेकर खून खराबा हो गया....एक नाबालिग बच्चे ने अपने मामा साथ मिलकर अपने पड़ोसी पर चाकू से कई वार किए....इस हमले में पीड़ित राजा रहेजा बुरी तरह जख्मी हो गया...विवाद सोयाइटी में कार पार्किंग को लेकर हुआ....पहले दोनों पक्षों में बहस हुई ..अचानक नाबालिग चाकू लेकर आ गया और उसने अपने मामा के साथ मिलकर राजा रहेजा पर हमला कर दिया....इस घटना से नाराज लोगों ने आरोपी परिवार की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए...

Buy Now on CodeCanyon