red mi Note 4 heats and blast after a incoming call in mainpuri etawah <br /> <br />आजकल मोबाइल फोन आम आदमी की सख्त जरूरत बन गया है या यूं कह सकते हैं कि लोग फोन पर ही निर्भर हो चुके हैं। किसी से बात करना हो या सोशल मीडिया पर वक्त बिताना हो ये सारे काम बिना फोन के संभव नहीं हैं। लेकिन यही फोन अब आम आदमी की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं जिसमें पहला नाम रेड मी एम आई के मोबाइल फोन का है। सोमवार को मैनपुरी के एक दुकानदार का फोन अचानक फट जाने से दुकानदार समेत आसपास के इलाके के लोग भयभीत हैं और फोन चलाने में डरने लगे हैं।