Surprise Me!

'अगर राहुल गांधी मेरा सहयोग नहीं करते तो मेरी बारात उनके घर पहुंच जाएगी'

2018-08-08 2,973 Dailymotion

bulandshahr Triple talaq victim to Rahul Gandhi, support us or marry me <br /> <br />बुलंदशहर। हलाला और बहुविवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली डॉ. समीना का कहना है कि महागठबंधन के नेता तीन तलाक संबंधी बिल में रोड़ा अटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी यदि बिल पास कराने में सहयोग नहीं करते तो इसका अर्थ है कि वह शरिया कानून और बहुविवाह का समर्थन करते हैं। ऐसे में उन्हें तलाक पीड़िता चार महिलाओं से शादी करनी चाहिए। यदि राहुल गांधी ऐसा नहीं करते तो वे खुद बरात लेकर उनके घर जाएंगी। <br /> <br />संभर की मूल निवासी डॉ. समीना मंगलाव को बुलंदशहर के एक होटल में मीडिया से वार्ता कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह खुद दो बार तीन तलाक की पीड़िता हैं। उन्होंने बहुविवाह, निकाह-हलाला को असंवैधानिक करार देने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। इनमें बुलंदशहर के गांव जौलीगढ़ निवासी रानी शबनम और सिकंदराबाद निवासी फरजाना भी शामिल हैं।

Buy Now on CodeCanyon