Meerut Zone ADG Showers Flower Petal On Kanwariyas, Get Trolled, Says Don't Give It A Religious Angle <br /> <br />उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों के स्वागत में कोई कसर न रहे, इसलिए मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार एक कदम आगे ही चले गए। प्रशांत कुमार ने कांवड़ियों का हटके स्वागत करने के लिए हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की। कांवड़ियों के इस स्वागत पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ रही है और इसपर दिनोंदिन विवाद भी बढ़ता जा रहा है। विवाद को बढ़ता देख प्रशांत कुमार ने आगे आकर सफाई दी है।