ajmer police man slaps a lawyer during hearing in front of judge <br /> <br />अजमेर संभाग के भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा अदालत में उस समय एकाएक हड़कम्प मच गया जब एक पुलिसकर्मी ने एनडीपीएस के मामले में जिरह के दौरान वकील को थप्पड़ मार दिया। यह घटना महिला न्यायाधीश मेघना जैन के सामने हुई। घटना के बाद जिले भर से वकीलों में गहरा रोष व्याप्त है। वकीलों के रोष को देखते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गुलाबपुरा के अपर जिला न्यायाधीश मेघना जैन की अदालत में बुधवार शाम एनडीपीएस के मामले में सुनवाई चल रही थी। मामले में सरकारी गवाह रहे सिपाही रमेश कुमार बिश्नोई से आरोपी पक्ष के वकील कमल काष्ठ ने सवाल पूछे। इन सवालों से अचानक सिपाही रमेश का पारा चढ़ गया और उसने आव देखा ना ताव वकील कमल के थप्पड जड़ दिया। इस घटना से न्यायाधीश मेघना जैन भी चौंक गई।