ABVP students protest in front of kanpur university <br /> <br />सभी स्नातक कॉलेजों में सीटों की वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कई छात्रों के साथ कानपुर विश्वविद्यालय गेट पर धरना दिया। छात्रों ने विश्वविधालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ अंदर घुसने का प्रयास किया जिससे मेन गेट को ताला बंद कर दिया गया। विश्वविद्यालय के गेट का ताला बंद होने से छात्र व विद्यार्थी परिषद के लोग आक्रोशित हो गए और ज़बरन अंदर घुसने की कोशिश की। ज़बरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश के चलते पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो छात्र काफी आक्रोशित हो गए और पुलिस से हाथापाई की नौबत आ गई। आक्रोशित छात्रों को पुलिस जब समझा पाने में नाकाम साबित हुई तो उनको हल्का बल प्रयोग करना पड़ा