Surprise Me!

आईटीआई का पेपर लीक होने पर जबलपुर में छात्रों ने काटा बवाल

2018-08-11 93 Dailymotion

students protest after ITI question paper leaked in jabalpur <br /> <br />आईटीआई जबलपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है इंजीनियरिंग ड्राईंग का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया है जो बकायदा आईटीआई के बाहर 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपये में छात्रों को बीती रात ही बेचा जा रहा था। पेपर लीक होने की जानकारी जब एनएसयूआई को लगी तो उन्होंने लीक हुआ पेपर लिया और जब आज पेपर एग्जाम हॉल में बांटे गए तो उसकी जांच की गई, तो हूबहू पेपर आज छात्रों को दिया गया, जिसके बाद इन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने ITI में जमकर प्रदर्शन किया और पेपर को रद्द करने की मांग की।

Buy Now on CodeCanyon