Surprise Me!

बिहार में नीतीश बाबू के सुशासन पर फिर खड़े हुए गंभीर सवाल, RLSP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

2018-08-14 1 Dailymotion

बिहार में नीतीश बाबू के सुशासन पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं....कल वैशाली में दिनदहाड़े RLSP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई....चश्मदीदों को मुताबिक बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए...RLSP नेता की हत्या से भड़के लोगों ने जमकर हंगामा किया और और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया....मरने वाले rlsp नेता का नाम मनीष सहनी था और वो कुछ दिन पहले ही उसने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता था....आशंका जताई जा रही है कि सियासी दुश्मनी की वजह से मनीष सहनी की हत्या की गई है...पुलिस दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से सकते में है...हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Buy Now on CodeCanyon