Indian Navy’s Captain P Rajkumar saved 26 people life in a single rescue operation <br /> <br />नई दिल्ली। पिछले 100 साल की सबसे भयानक तबाही से जूझ रहे केरल के लोगों को बचाने के लिए सेना, वायुसेना समेत देश की सभी फोर्सेज दिन-रात मेहनत कर रही है। सेना के जवान जान पर खेलकर बाढ़ में फंसे लोगों के निकलाने में लगे हुए है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना ऑपरेशन 'करुणा' चला रहा है। वायुसेना 5 Mi-17V5 और तीन अन्य हेलिकॉप्टर के जरिए पथानामथिट्टा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले में फंसे लोगों घरों से रेस्क्यू कर रही है। जवान फरिश्तों की तरह जमीन पर उतरकर लोगों की जान बचा रहे हैं