BJP leader beaten a policeman in sagar MP <br /> <br />अगर हम किसी मुश्किल में फंसे होते हैं या किसी समस्या से जूझ रहे होते हैं तो सबसे पहले जिसका ख्याल हमारे दिमाग में आता है वह है पुलिस। होता तो ऐसा ही है कि पुलिस आपराधिक व असमाजिक तत्वों से समाज को सुरक्षित रखती है लेकिन सोचिये तब क्या हो जब ये असमाजिक तत्व खुद पुलिस पर भारी पड़ जाएं और दूसरों को सेक्योरिटी देने वाली पुलिस को खुद सेक्योरिटी की जरूरत पड़ जाए। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के सागर से सामने आया है जहां एक दबंग भाजपा नेता ने पुलिस चौकी इंचार्ज को ही पीट दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने इस भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
