Surprise Me!

VIDEO: कुदरत का करिश्मा! बाइक से गिरे मां-बाप, 5 साल के बच्चे को लेकर दौड़ी मोटरसाइकिल

2018-08-22 1,206 Dailymotion

Couple falls off; bike continues for 300 metres with kid in Bengaluru <br /> <br />बेंगलुरु। जाको राखे साइयां, मार सके न कोई कहावत बेंगलुरु के उस दंपति पर सटीक बैठती है जिनके पांच साल के बच्चे को एक्सीडेंट में एक खरोंच तक नहीं आई। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के निवासी चन्नापरमेश्वर और उनकी पत्नी रेणुका अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर बेंगलुरु जा रहे थे। बेंगलुरु ग्रामीण जिले के नेलमंगला इलाके में उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक आगे जा रहे स्कूटी से टकरा जाती है। दोनों दंपति मौके पर गिर पड़ते हैं।

Buy Now on CodeCanyon