Family did not vote for Pradhan, Closed his way hom <br /> <br />फर्रुखाबाद में प्रधान और लेखपाल अपनी दबंगई दिखाते हुए एक परिवार के मेनगेट के आगे दीवार खड़ी करके घर से आवागमन बंद कर दिया। रास्ता बंद करने पर परिवार के लोगों को दूसरे के घर से सीढ़ी लगाकर आना जाना पड़ रहा है। शिकायत करने पर भी अधिकारी इस मामले में ढील डाले हुए हैं। मामला फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज की ग्राम पंचायत के मजरा ककरैया का है।