इसी रविवार रक्षाबंधन का त्यौहार है ,और रक्षाबंधन के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके है. त्योहार के इस बाजार में हम आपको गुजरात में सूरत शहर की एक मिठाई की दुकान पर लेकर चल रहे है । जिसका नाम है 24 कैरेट । क्या है खास इस मिठाई की दुकान में अब जरा ये देखिए.