Illegal recovery from foreign tourists like this in Taj Mahal <br /> <br />आगरा। ताज में पहले जूते रखने और शू-कवर के नाम पर भी वसूली होती रही है। लपकों पर रोक के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन अफसरों की मिलीभगत से सफलता नहीं मिल रही। ताजा मामला आगरा के ताजमहल का है। यहां एक वीडियो आजकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कर्मचारी शाहजहां और मुमताज की कब्र के पास बनी दीवारों पर जड़े रत्नों को टार्च से दिखाकर पर्यटकों से वसूली करते दिखाया गया है। वीडियो ताजमहल के सीसीटीवी कैमरे की है, जिसके बाद सीआइएसएफ के अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कहीं है।