Surprise Me!

बलिया में जारी हुए वोटर आईडी कार्ड में लगा दी सनी लियोनी फोटो

2018-08-24 8 Dailymotion

sunny leone photo on voter ID card in balia <br /> <br />बलिया जनपद के सदर तहसील में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आप भी सुनकर चौक जाएंगे कि मतदाता सूची में मतदाताओं की फोटो के स्थान पर सनी लियोन का फोटो और किसी पर कबूतर का फोटो तो कहीं हिरण का फोटो लगा दी गई है। यही नहीं सपा सरकार में मंत्री रहे नारद राय की फोटो के स्थान पर हाथी का फोटो लग गया है। बहरहाल उक्त मामले में सम्बन्धित बाबू पर प्राथमिकी दर्ज कर मतदाता सूची का संशोधन कर दिया गया है।

Buy Now on CodeCanyon