kanwariya ruckus in saharsa due to illegal money recovery <br /> <br />सहरसा के बलवाहाट चौक को कावाड़ियों के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और रोड पर आगजनी कर हंगामा कर रहें है। साथ ही थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उसे निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 162 फिट कांवड़ ले जाने के दौरान थाना प्रभारी ने कांवड़ और जुलूस को रोक दिया साथ ही कांवड़ आगे ले जाने के लिए नजराने के तौर पर पचास हजार रुपये की डिमांड की। साथ ही नहीं देने पर कांवाड़ियों को रोके रखा।