women not able to pay fees for her childbirth <br /> <br />कन्नौज। यूपी सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने में जुटी है तो वहीं डॉक्टरों की मनमानी फीस और टेस्ट के बोझ से मरीज दबे हुए हैं। ऐसा एक मामला सामने आया जहां अस्पताल में बच्चे की डिलिवरी के लिए आई महिला से डॉक्टरों ने फीस के तौर पर उसका मंगलसूत्र गिरवी रखवा लिया।