Surprise Me!

इस कांग्रेसी नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवी पर कराई पूजा, भोज का भी किया आयोजन

2018-08-29 271 Dailymotion

congress leader organizes terahnvi sanskaar of atal bihari vajpayee <br /> <br />सीखड़ ब्लाक के खैरा आजाद चौक पर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवी की गई। सीखड़ ब्लाक कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवप्रकाश नारायण पाठक उर्फ रमेश ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम सूरत सिंह के मार्ग दर्शन में व क्षेत्र के लोगों के सहयोग से तेरहवीं का आयोजन किया। कहाकि अटल जी सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि महान व्यक्तित्व, प्रख्यात कवि और पत्रकार भी थे। इसी उद्देश्य से क्षेत्र में तेरहवीं का आयोजन किया गया।

Buy Now on CodeCanyon