Surprise Me!

अमेठी: बरसात से जलमग्न हो गए कई घर, प्रशासन की तरफ से नहीं मिल रही कोई मदद

2018-08-30 180 Dailymotion

Amethi Many homes have been submerged from rain, no help from the administration <br /> <br />सरकार विकास के जितने भी दावे कर ले किन्तु उसके द्वारा किए गए सारे दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। नाले और तालाब की साफ-सफाई का दावा करने वाली नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों के दावे एक ही बारिश में बह गए। इसका प्रमाण अमेठी में देखने को मिल रहा है। हल्की सी बरसात ने जिले की अव्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। यहाँ के एक गांव में एक दर्जन से ज्यादा घरों में बरसात का पानी घुसा है, लगभग आधे दर्जन घर जमींदोज़ हो चुके हैं। लोग तिरपाल तानकर जीवन बसर करने को मजबूर हैं, लेकिन इनकी मदद करने के लिए कोई भी प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है

Buy Now on CodeCanyon