smriti irani reached to amethi said coming amethi is Like pilgrimage for me <br /> <br />उत्तर प्रदेश में अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के शुभारंभ के मौके पर पहुंची केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि अमेठी मेरा धाम है, अमेठी मेरा मन्दिर है, अमेठी की जनता मेरे के लिए भगवान स्वरूप हैं। इसीलिए अमेठी आना एक तीर्थ के समान है। अमेठी देश का पहला ऐसा जिला जहां सभी ब्लॉक में महिला स्वाभिमान के लिए चल रही है योजना