farrukhabad woman raped by his brother in law <br /> <br />उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बलात्कार का दंश झेल रही महिला के साथ असंवेदनशीलता का मामला सामने आया है। रेप पीड़िता का मखौल किसी और ने नहीं बल्कि कोतवाल ने ही उड़ाया है। महिला ने अपने साथ हुई बलात्कार की घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई करने में हीलाहवाली बरत रही थी। जब महिला ने कहा कि वह कार्रवाई ना होने की सूरत में खुद को नुकसान पहुंचा लेगी तो कोतवाल साहब ने कहा कि लगा लो हमारा क्या जाता है।