Surprise Me!

बीजेपी विधायक का फिर से विवादित बयान कहा, कोई आरक्षण नहीं मांगेगा

2018-09-05 2,614 Dailymotion

controversial statement FROM BJP mla, PM and CM in country should be Dalit <br /> <br />बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया सीट से बीजेपी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दलित प्रेमी सरकार और सभी पार्टियां विधेयक लाकर 10 साल के लिए पूरे देश को दलितों के हवाले कर दें। इससे आने वाले समय में कभी कोई आरक्षण की मांग न करें।

Buy Now on CodeCanyon