20 foot long indian rock python swallow dog in palwal haryana <br /> <br />नई दिल्ली। हरियाणा के पलवल के होरोटा गांव में बुधवार को उस समय हड़कप मच गया जब गांववालों ने एक 20 फीट लंबा अजगर को जिंदा कुत्ते को निगलते देखा। वाकया बुधवार की दोपहर उस वक्त का है जब गरोटा गांव के लोगों ने खेतों में कुत्ते को जोर-जोर से भौंकते हुए सुना। लगातार कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। जब वे वहां पर गए तो देखा कि अजगर एक कुत्ते के बच्चे को निगलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने पांच साल के कुत्ते को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो पाए।