kanpur reasons which compell to commit suicide to SP IPS surendra das <br /> <br />2014 बैच के इस युवा आईपीएस अधिकारी ने विगत पांच सितम्बर को जहर खा लिया था। पांच दिनों तक अस्पताल में मौत से संघर्ष करते हुए आज उनका निधन हो गया। सुरेन्द्र दास का सुसाइड नोट उनकी मौत के बाद सामने लाया गया है जिससे एक बार फिर साफ हो गया है कि दाम्पत्य जीवन का तनाव उनके जीवन का अन्त बना। हालांकि पूरे सूबे का पुलिस महकमा इस घटना से सकते में है और खुद पुलिस प्रमुख ओ पी सिंह अधिकारी संवर्ग के स्ट्रेस को लेकर चिन्ता जता रहे हैं। जानिए क्या हैं वो कारण जो एसपी लेवल तक के अधिकारी को आत्महत्या करने को मजबूर कर देते हैं।