Surprise Me!

नियमों को ताक पर रखकर की गई इस 'हीरो' की फिल्म की शूटिंग, तेज आवाज में बजाए गाने

2018-09-12 29 Dailymotion

shooting of film satelight shankar is in agra start <br /> <br />आगरा। मंगलवार को ताज के साए में अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म सैटेलाइट शंकर के गीत को फिल्माया गया। फिल्म सेटेलाइट शंकर के निर्माता भूषण कुमार हैं जबकि इस फिल्म का निर्देशन इरफान कमल कर रहे हैं। गुजरे जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली इस फिल्म में मुख्य अभिनेता की भूमिका में हैं। गौरतलब है कि सूरज पंचोली को सलमान खान ने साल 2015 में अपने होम प्रॉडक्शन की फिल्म 'हीरो' से लॉन्च किया था। 'हीरो' की असफलता के बाद लगभग तीन साल से परदे से गायब सूरज ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

Buy Now on CodeCanyon