बिजनौर में नगीना रोड पर स्थित मोहित पेट्रोकैमिकल्स फैक्ट्री के मीथेन बायो गैस प्लांट के टैंक में बुधवार की सुबह उस समय भीषण ब्लॉस्ट हो गया, जबकि लीकेज के कारण मजदूरों से वैल्डिंग कराकर उसकी मरम्मत करायी जा रही थी। ब्लॉस्ट इतना भीषण था, कि काम कर रहे मजदूर खेतों में जाकर गिरे। छह की मौत हो गयी, दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, जिनके उछलकर वापिस टैंक के पानी में गिरने की आशंका जताई जा रही है।