Surprise Me!

bijnor: tank blast in petrochemical factory 6 people on spot death

2018-09-12 1,917 Dailymotion

बिजनौर में नगीना रोड पर स्थित मोहित पेट्रोकैमिकल्स फैक्ट्री के मीथेन बायो गैस प्लांट के टैंक में बुधवार की सुबह उस समय भीषण ब्लॉस्ट हो गया, जबकि लीकेज के कारण मजदूरों से वैल्डिंग कराकर उसकी मरम्मत करायी जा रही थी। ब्लॉस्ट इतना भीषण था, कि काम कर रहे मजदूर खेतों में जाकर गिरे। छह की मौत हो गयी, दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, जिनके उछलकर वापिस टैंक के पानी में गिरने की आशंका जताई जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon