Surprise Me!

पटना बालगृह से 5 बच्चे फरार, CCTV में दिखे भागते, थाने में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

2018-09-12 203 Dailymotion

five children absconding from Patna Children's home<br /><br />पटना। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड स्थित सफीनह बालगृह से 6 बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बालगृह के संचालक द्वारा चौक थाना में मामला दर्ज कराया गया है। फरार बच्चों की उम्र 9 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। फरार होने वाले बच्चे नालंदा, पटना, सहरसा और मधेपुरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे दराज का ताला तोड़ चाबी निकालकर मेन गेट खोलकर फरार हुए है।

Buy Now on CodeCanyon