up police thick petrol from oil tankers in auraiya <br /> <br />औरैया। उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों से आए दिन चर्चा में बनी रहती है। इसी कड़ी में औरैया की पुलिस के कारनामों का जो वीडियो सामने आया है उससे एक बार फिर पुलिस की साख पर दाग लग गया है।औरैया जनपद की देवकली चौकी का विवादों से गहरा नाता है। क्योंकि अभी हाल में ही पशु व्यापारियों से मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पेट्रोल टैंकर से पेट्रोल चोरी करने का वीडियो वायरल हो गया। जिसको देखने के बाद औरैया पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है। <br />