a cop do bribe and take money with a guy front of court in ajmer <br /> <br />अजमेर। पुलिस चाहे जहां की भी हो कार्यप्रणाली के अंदर जो संस्कार घर कर चुके हैं उनसे कोई कब तक दूर रह सकता है। हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग की। पुलिस चाहे जहां की भी हो घूसखोरी, पावर का रौब ये सब तो हर पुलिसवाले के अंदर होता है। आज हम आपको अजमेर पुलिस के बारे में बताने वाले हैं। अजमेर की अदालत के बाहर सिपाहियों द्वारा रूपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने जांच भी शुरू करवा दी है।