animals used to stray inside the school girls keep stick with them <br /> <br />अजमेर। प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन राजस्थान के अजमेर के स्कूलों की हालत दयाहीन है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के गृह जिले में स्कूलों की हालत बहुत बुरी है। यहां एक स्कूल की छात्राओं को पढ़ते समय डंडा लेकर बैठना पड़ता है क्योंकि यहां अवारा जानवर घूमते रहते हैं। यहां तक की गायों का झुंड भी कक्षाओं तक पहुंच जाता है। इस मामले को लेकर जब स्कूल प्रशासन से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्कूल की हालत काफी बुरी है। वहीं स्कूल प्रशासन संबंधित विभाग को अवगत करा चुका है लेकिन अब तक अधिकारी झांकने तक नहीं आए हैं।