रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चित हुए स्वामी ओम ने प्रभासाक्षी को दिये एक विशेष साक्षात्कार में एक से बढ़कर एक दावे किये जोकि प्रथम दृष्टया फर्जी लगते हैं। आप भी देखें कि कैसे स्वामी ओम ने सलमान खान ही नहीं देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह को भी पीटने का फर्जी दावा किया है।<br /> <br />भारत का प्रमुख हिंदी समाचार विचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको देश-विदेश, राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत, महिला जगत, फैशन, पर्यटन एवं स्वास्थ्य आदि से जुड़ी हर खबर मिलेगी आपको सबसे पहले,<br /><br />विजिट करें - www.prabhasakshi.com<br />