Surprise Me!

रात में चोर ने 'बप्पा' पर चढ़ी नोटों की माला कर दी पार, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

2018-09-19 1,679 Dailymotion

thief stole money lying on the idol of Ganpati Bappa<br /><br />कानपुर। आजकल चोरों के मंसूबे इतनी ऊंचाई पर हैं कि अब वह भगवान को भी नहीं बख्श रहे हैं। पूरे देश में गणपति महोत्सव की धूम मची हुई है और यहां बेखौफ चोरों की नजर बप्पा पर जा टिकी है। यूपी के कानपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गणपति बप्पा पर भक्तों द्वारा चढ़ाई गई नोटों की माला को चोर ले उड़े। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर अपनी धीमी-धीमी चाल से आता है और महौल का जायजा लेता है। सभी को सोता देख चोर बप्पा के पंडाल में घुस जाता है और बड़ी सफाई से चोरी करके बाहर आकर चला जाता है।

Buy Now on CodeCanyon