Surprise Me!

मातमी नारों से गूंज उठी यूपी की राजधानी, सड़कों पर दिखा ऐसा सैलाब

2018-09-21 3 Dailymotion

up police high security in muharram processions in lucknow<br /><br />लखनऊ। या हुसैन, या हुसैन के मातमी नारों से आज राजधानी की फिजा गमगीन हो गई। मातमी नारों और नम आंखों के साथ 10वीं मोहर्रम 'यौमे-आशूरा' का जुलूस निकाला गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुराने लखनऊ में निकाला गया। रंग बिरंगे ताजिये के जुलूस के साथ लोग कर्बला पहुंचे और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। जवानों ने कई रूटों पर मार्च करके हालात का जायजा भी लिया। 10वीं मुहर्रम जुलूस में एसएसपी ने 50 बॉडी वार्न कैमरों सिपाहियों के साथ रूट मार्च किया।

Buy Now on CodeCanyon