Surprise Me!

मुजफ्फरपुर: पूर्व मेयर सहित दो को AK-47 से भूना

2018-09-24 1 Dailymotion

घटना रविवार शाम मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक के पास की है  बाइक सवार आरोपियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार की कार को घेर लिया कार के सामने से आरोपियों ने AK-47 से अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिससे समीर कुमार और उनके ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई इसके बाद हथियार लहराते बाइक सवार अपराधी भाग निकले हत्या के पीछे प्रॉपर्टी डीलिंग व पुरानी अदावत की बात बताई जा रही है करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।<br />https://www.livehindustan.com/bihar/story-2-people-including-formal-mayor-sameer-kumar-were-shot-dead-in-mujaffarpur-bihar-2188751.html

Buy Now on CodeCanyon