Video: Bike Collides With Bus in Madurai of Tamil Nadu, 3 Men Escaped Unhurt<br /><br />नई दिल्ली। 'शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं' इस नसीहत को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं और खतरनाक हादसों का शिकार होते हैं। तमिलनाडु के मदुरई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शराब पीकर ड्राइविंग कर रहे तीन दोस्तों ने अपनी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार बस में ठोक दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। हालांकि गनीमत यह रही कि बस ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए और तीनों की जान बच गई। यह पूरी घटना पास ही में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।