People protesting against SC ST Act in agra<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश में एससी/एसटी एक्ट को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। आगरा में एससी/एसटी एक्ट का विरोध कर रहे लोगों ने भाजपा विधायक को रस्सियों से बांधकर बंधक बना लिया। लोगों का कहा हैं कि एससी/एसटी एक्ट जन विरोध है, इस एक्ट को बदला जायें। बता दें कि विधायक द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर एक्ट में बदलाव की मांग उठायेंगे। इस आश्वासन के बाद लोगों ने उन्हें मुक्त किया।